
U Bharat Sports UP टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का आयोजन कर रहा है, इस लीग में 6 फ्रेंचाइजी टीम खिलाड़ियों की बोली लगायेंगी , जिसमें खिलाड़ी अपने वेस प्राइज 10000 – 100000 तक इनकम कर सकते हैं ।
सर्वप्रथम यू भारत स्पोर्ट्स ने 2019 में टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का पहला कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया, मगर अब कई लीग ने इसी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है, जैसे ISPL और LLcTen10 जो आज बहुत अच्छी पहचान बना रही हैं !
वहीं U Bharat Sports का मानना कि संसाधनों / प्लेटफार्म के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी को अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है इस लिए UB Sports ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए स्पेशली U Bharat Gramin Cricket League ( UB-GCL ) लेकर आया है जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा गांवों – गली मोहल्लों के खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व हो !
इसी उद्देश्य से UB Sports ने निर्णय लिया है कि लीग की हर टीम के अंतिम 11 में कम से कम 7 खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित किये जायेंगे !
यह एक अंतरराज्यीय स्तर की क्रिकेट लीग है जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की टीमें हिस्सा ले रही हैं, सभी टीमें आईपीएल फॉर्मेट से तैयार की जा रही हैं, 14 साल से ऊपर के सभी आयु वर्ग, अंडर-16, 19, 23, 23+ भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
ट्रायल खिलाड़ियों द्वारा भरे गये उनके नजदीकी लोकेशन पर होंगे ,
चयन प्रक्रिया बहुत स्पष्ट होगी, खिलाड़ियों की नीलामी और लीग मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा । तो आप बिना किसी झिझक के अभी अपना पंजीकरण करा सकते हैं
Trial Details
One player cannot give trials in both formats, he can choose only one format. Trial matches and Basic trials .-
1 Lunch free
Trial Details
One player cannot give trials in both formats, he can choose only one format. Trial matches and Basic trials .-
3 Match 10-10 overs , Accommodation, food and T-shirt will be free
Activities
U Bharat Sports previas Activities and Services












