
बदायूं – दातागंज क्षेत्र के ब्लॉक म्याऊं के ग्राम हसौरा (आवाडा सौर ऊर्जा प्लांट) ग्राउंड पर U Bharat Sports एजेंसी के द्वारा सिंगल ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय गेंद ( टेनिस/ स्टंपर) से खास तौर से ग्रामीण खिलाड़ियों के मनोरंजन एवं छुपी प्रतिभा को पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, टूर्नामेंट नये से नये / जूनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, टूर्नामेंट में सीनियर (प्रोफेशनल) खिलाड़ी की नहीं खेलेंगे , टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एवं वीडियोग्राफी कराई जाएगी जो यूट्यूब फेसबुक पर कहीं भी देखा जा सकता है, विजेता टीम को प्राइज, मेडल / सर्टिफिकेट दिया जायेगा । टूर्नामेंट में खेलने के लिए इच्छुक खिलाड़ी/ टीम U भारत स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे एंट्री कराई सकते हैं , रजिस्टर / करने के लिए गूगल में सर्च करें www.ubharatsports.com खिलाड़ी इस साइट पर घर बैठे एंट्री ले सकते हैं
नोट
- टूर्नामेंट एक दिन का होगा, एक टीम 3 लीग मैच खेलेगी
- टूर्नामेंट के सभी मैच लाइव टेलीकास्ट किये जायेंगे, जिसके सभी वीडियो हमेशा हमेशा के लिए यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड कर दिए जायेंगे , आप मैच खेल रहे होंगे वहीं आपके फ्रेंड और फैमिली घर बैठकर उस मैच को देख रहे होंगे
- टूर्नामेंट एक (1-1) ओवर का होगा, एक टीम में 3 खिलाड़ी होंगे, जिसमें एक विकेट कीपर, एक गेंदबाज, एक फील्डर होगा
- 3 मे से कोई भी खिलाड़ी एक ओवर फेंक सकता है, एक विकेट कीपर और एक फील्डर अपने मुताबिक बाउंड्री रोकने के लिए कहीं पर भी लगा सकता है
- मैच में केवल बाउंड्री (चौंका या छक्का) के रन गिने जायेंगे बैटिंग में 2 विकेट गिरने पर टीम आल आउट मानी जायेगी
- सीनियर (प्रोफेशनल) खिलाड़ियों की एंट्री नहीं होगी !
- सीमित समय के अंदर, आनलाइन एंट्री करने वाली टीम ही टूर्नामेंट में खेल सकेंगी