
फलों की कंपनी में कार्य हेतु लड़कों की अवसयक्ता है ,जिसमे सारा काम छाया में कंपनी के अन्दर करना होगा ! पहला काम – वाहर से गाडी में भरे हुए फल आते है उसे केवल क्रेट में भर कर अन्दर चैंबर में लगाने का काम होगा , दूसरा काम – अन्दर चैंबर में लगे फलों को मशीन तक पहुचाने का होगा ये दोनों कार्य में क्रेट लेजाने के लिए पहिये बाली गाडी का प्रयोग किया जाएगा , हांथों या सर पर रख कर कोई क्रेट नहीं पहुचाया जाएगा ! दोनों काम के लिए अलग अलग टीम बनाई जायेंगी वर्कर को जो पसंद हो बो कोइ सा भी एक काम कर सकता है, दोनों की सेलरी अलग अलग होगी !
कंपनी में कार्य करने के इच्छुक ब्यक्ति दिए गए नुम्बर पर जल्द से जल्द संपर्क करें , जगह सीमित होंगी , जगह फुल होने के बाद किसी को काम पर नहीं लिया जाएगा : मो. 8006163597